दिल्ली विस्फोट में एक और मौत - Zee News हिंदी

दिल्ली विस्फोट में एक और मौत



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली बम विस्फोट में गंभीर रुप से घायल एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई.

दिल्ली बम विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 14 हो गई है. दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल 34 साल के एक व्यक्ति मृदुल बख्शी की गुरुवार सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई. वहीं अब भी आरएमएल में कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट में बुरी तरह जख्मी मृदुल बख्शी ने गुरुवार सुबह करीब चार दम तोड़ दिया. बख्शी को सर, छाती, हाथ और पैरों पर चोटें आई थीं.

दिल्ली बम धमाके में घायल 13 पीड़ितों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि अभी भी 25 अन्य घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से पांच एम्स में, चार सफरदरजंग अस्पताल में, दो मैक्स हॉस्पिटल में और मूलचंद और एलएनजेपी अस्पतालों में एक-एक मरीज भर्ती हैं.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 11:10

comments powered by Disqus