Last Updated: Monday, December 12, 2011, 12:50
नई दिल्ली : दिल्ली को सोमवार को लगातार दूसरे साल देश के सबसे प्रतिस्पर्धात्मक शहर घोषित किया गया। यह बात एक सर्वेक्षण की रपट में कही गई, जिसमें निवेश के माहौल और कामकाज के लिहाज से विभिन्न शहरों का अध्ययन किया गया है। इंस्टीच्यूट फार कांपेटिटिवनेस के सालाना सर्वेक्षण में दिल्ली ने वित्तीय गतिविधियों के केंद्र मुंबई और सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार के लिए जाने जानेवाले शहर बेंगलूर को पीछे छोड़कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
अपना शहर प्रतिर्स्पाधत्मक सूचकांक 2011 जारी करते हुए आईएफसी ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट से इस बात का संकेत मिलता है कि कापरेरेट जगत निवेश के लिए किस तरह शहरों का चयन करता है और इन शहरों की प्रतिस्पर्धात्मकता के स्तर के आकलन में काम-काज का तरीका कितना महत्वपूर्ण है। पचास शहरों की सूची में दिल्ली के बाद मुंबई, बेंगलूर, पुणे, चेन्नई, गुड़गांव, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जयपुर 10 शीर्ष शहरों में शुमार हैं।
रिपोर्ट में कहा गया ‘विकास और प्रगति जैसे पैमाने महत्वपूर्ण हैं और यदि दिल्ली की गति बरकरार री तो थोड़े समय में इसको पछाड़ना मुश्किल होगा। मसलन इस शहर के भौतिक बुनियादी ढांचे, जनांकिकी, कुछ कारोबारी आयाम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 21:21