दिल्ली सरकार आज शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजना

दिल्ली सरकार आज शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजना

दिल्ली सरकार आज शुरू करेगी खाद्य सुरक्षा योजनानई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना शुरू कर दिल्ली पहला राज्य बनने जा रहा है, वहीं संसद में इस विधेयक का रास्ता अब तक साफ नहीं हो पाया है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी इस योजना को शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इसके प्रभावशाली तरीके से किय्रान्वयन के लिए सारे इंतजाम किए हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कल खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कराने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस इस योजना को ‘पासा पलटने वाला’ बता रही है।

यह पूछे जाने पर कि बिना संसद से पारित हुए ही इस कार्यक्रम को शुरू करना उपयुक्त होगा, दीक्षित ने कहा कि कोई ‘तकनीकी मुद्दा’ नहीं है क्योंकि अध्यादेश लागू है।

दीक्षित ने कहा, ‘अध्यादेश लागू है। इसलिए योजना को लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है। मुझे उम्मीद है कि कल यह विधेयक पारित हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि योजना के तहत शहर की कुल 1.68 करोड़ की आबादी में से 73.5 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री सभी कांग्रेस विधायकों और पाषर्दों से इस कार्यक्रम के तहत योग्य लोगों को इसका फायदा दिलाने के लिए मदद करने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने को भी कह चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 08:55

comments powered by Disqus