Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 10:05
नई दिल्ली : आपातकालीन वाहनों की कमी और मरीजों को अस्पताल से पहले मिलने वाली सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी सेंट्रलाइज्ड एक्सिडेंट एंड ट्रामा सर्विस (सीएटीएस) के बेड़े में 50 नए एंबुलेंस को शामिल किया है।
नये बेड़े के शामिल किए जाने के साथ ही सीएटीएस के साथ एंबुलेंसों की कुल संख्या 151 हो गयी है। नये एंबुलेंस को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एंबुलेंस आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। एंबुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर 102 और 1099 पर कॉल किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 10:05