Last Updated: Friday, September 9, 2011, 09:26
नई दिल्ली. मंगलवार के बम धमाके के बाद दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में 49 अतिरिक्त कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. वहां पहले से 21 कैमरे लगे हुए हैं लेकिन पिछले चार महीनों में दूसरी बार हुए धमाके के बाद हाईकोर्ट की सुरक्षा को और चाक चौबंद करने के लिए ये फ़ैसला किया गया है.
इसका फैसला एक बैठक में लिया गया. दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव डीके शर्मा के अनुसार लगभग दो घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिश जस्टिस दीपक मिश्रा ने की. रक्षा विशेषज्ञ इस खामी की पहले से आलोचना कर रहे हैं.
अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का फ़ैसला इसलिए भी किया गया क्योंकि स्वागत कक्ष के पास सीसीटीवी कैमरे के नहीं लगे होने के कारण पुलिस को मंगलवार को हुए बम धमाके का कोई सुराग़ नहीं मिल पा रहा है.
इलके अलावा हाईकोर्ट के चारों प्रवेश गेट पर गाड़ियों के स्कैनर लगाने का भी फैसला किया गया है. बैठक में मौजूद भारतीय खेल प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ढेर सारे सीसीटीवी कैमरे ख़रीदे गए थे जिनका कोई प्रयोग नहीं हो रहा है. खेल प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार उन कैमरों को हाईकोर्ट परिसर में लगाया जा सकता है.
बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त(क़ानून-व्यवस्था) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
First Published: Friday, September 9, 2011, 17:30