Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 21:51
नई दिल्ली : दिल्लीवासी अब आईसीआईसीआई बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक की 315 शाखाओं में पानी के बिल जमा कर सकेंगे। दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘अब उपभोक्ता अपने बिल आईसीआईसीआई की 128, कॉरपोरेशन बैंक की 118 और इलाहाबाद बैंक की 69 शाखाओं में जमा कर सकेंगे।’ उन्होंने बताया कि संस्था ने खामियां दूर करने के मकसद से बिलों को तैयार करने और इनका वितरण करने के लिए एक नयी प्रणाली पेश की है। दिल्ली जल बोर्ड के 33 बिल संग्रहण केंद्रों या दिल्ली के 91 जीवन केंद्रों पर बिलों का भुगतान किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 21:51