Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 09:21
नई दिल्ली : मेट्रो ट्रेन के अधिकारी भीड़भाड़ से निबटने के लिए दो मार्गो पर केवल छह डिब्बों वाली ट्रेन चलाने की योजना बना रहे हैं। यह जानकारी लोकसभा में बुधवार को दी गई।
लाइन 3 (द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन 4 (यमुना बैंक-वैशाली) पर केवल छह डिब्बो वाली ट्रेन चलेगी। शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा कि औसतन 44 छह डिब्बे और 17 चार डिब्बे वाली ट्रेनें द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर और यमुना बैंक-वैशाली मार्ग में चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो की योजना है कि सभी ट्रेनें छह डिब्बो वाली हों।
मंत्री ने बताया कि लाइन 2 (जहांगीरपुरी-हुड्डा सिटी सेंटर) की सभी ट्रेनें छह डिब्बों वाली हैं। इस मार्ग पर हालांकि कुछ आठ डिब्बो वाली ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 09:21