Last Updated: Friday, June 22, 2012, 10:36

ज़ी नयूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल्ली में एलएनजीपी अस्पताल के आसपास झुग्गियों में आग लग गई है। यह अवैध झुग्गियां अस्पताल परिसर के पास है। अस्पताल के पास लगे इस आग को बुझाने में 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियां पहुंच गई है। आसपास के इलाकों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
हालांकि फायर ब्रिगेड ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया जाएगा और चिंता की कोई बात नहीं है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग से अस्पताल को कोई खतरा नहीं है। धुआं काफी दूर तक फैल गया और इलाके में अफरातफरी मच गई है।
First Published: Friday, June 22, 2012, 10:36