Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 10:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) तथा खुदरा एफडीआई विरोधी राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में खुदरा स्वराज्य बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली के समर्थन कैट और अन्य व्यापारिक संगठनों ने 7 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद की भी घोषणा की है। दिल्ली के अधिकतर बाजार गुरुवार को दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगे। प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने बुधवार को कहा कि खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति दिए जाने के विरोध में वे अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) गुरुवार को रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित करेंगे। सीएआईटी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र मदान ने बुधवार को कहा कि रामलीला मैदान में (गुरुवार को) `खुदरा लोकतंत्र बचाओ` रैली में बड़ी संख्या में व्यापारियों के शामिल होने का अनुमान है।
कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और दिल्ली प्रदेश के महासचिव नरेंद्र मदान ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की है। खंडेलवाल ने बताया कि रैली में व्यापारी नेताओं के अलावा प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। इनमें भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, संसद की लोकलेखा समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, एनडीए संयोजक शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली प्रदेश के भाजपाध्यक्ष विजय गोयल आदि शामिल हैं। खंडेलवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह कारपोरेट घरानों और विदेशी कंपनियों के दबाव में है और उन्हीं की सुविधा के अनुसार कानून बनाकर व्यापारियांे पर लादे जा रहे हैं।
कैट ने दिल्ली के व्यापारिक संगठनों से व्यापार बंद में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि व्यापारियों पर आए दिन नए-नए कानून लादे जा रहे हैं। इनमें वैट, मनी लांड्रिंग एक्ट, दिल्ली किराया कानून, खाद्य सुरक्षा एवं मानक कानून आदि हैं। रैली के लिए विशाल पंडाल बनाने और अन्य व्यवस्थाओं की शुरुआत करते हुए रामलीला मैदान पर आज वैदिक नीति से भूमि पूजन किया गया।
First Published: Thursday, March 7, 2013, 10:04