दिल्‍ली गैंगरेप केस: दो और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा- Two more accused arrested in Delhi Gangrape case

दिल्‍ली गैंगरेप केस: दो और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

दिल्‍ली गैंगरेप केस: दो और आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचाज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली/लखनऊ: दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के सिलसिले में दो और आरोपी पुलिस के हत्‍थे चढ़े हैं। एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यूपी के बदायूं से दिल्‍ली गैंगरेप के पांचवें आरोपी राजू को हिरासत में लिया गया है। वहीं अक्षय नाम के छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौर हो कि इस गैंगरेप के केस में पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्‍ली में हुए इस गैंगरेप पर देश भर में गुस्‍सा है। जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आज गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान बताने से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस ने 18 दिसम्बर को चार्टर्ड बस के चालक उसके भाई और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। इसी बस में यह घृणित कृत्य किया गया।

बस चालक राम सिंह एक जिम के सहायक जिम इंस्पैक्टर विनय शर्मा और फल विक्रेता पवन गुप्ता को राजाधनी से गिरफ्तार किया जबकि सिंह के भाई को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। बस चालक ने छह अन्य के साथ कथित तौर पर रविवार की रात को पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ बलात्कार किया था। पीड़िता गंभीर हालत में यहां सफदरजगं अस्पताल में भर्ती है ।

चार अभियुक्तों में से कल एक की पीड़िता के मित्र ने यहां तिहाड़ जेल में शिनाख्त परेड में पहचान की। दिल्ली पुलिस मामले में अपनी जांच पर उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट आज सौंपेगी।

First Published: Friday, December 21, 2012, 11:37

comments powered by Disqus