दिल्‍ली गैंगरेप: दो अफसरों को कारण बताओ नोटिस

दिल्‍ली गैंगरेप: दो अफसरों को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों और कुछ अन्य अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि राजधानी में गत 16 दिसंबर को घटी सामूहिक बलात्कार की घटना के सिलसिले में उनके खिलाफ काम में लापरवाही की कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के तत्कालीन विशेष आयुक्त (आपरेशन्स) दीपक मिश्रा, तत्कालीन संयुक्त आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग के साथ एक डीसीपी, एक अतिरिक्त डीसीपी (दोनों आईपीएस) और डीएएनआईपीएस के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सफाई मांगी गई है कि पीसीआर वैन तेजी से क्यों नहीं पहुंच सकी और इस तरह की व्यवस्था क्यों नहीं बनाई जा सकती ताकि मामला दर्ज करने में न्यायक्षेत्र का मामला आड़े नहीं आए। नोटिस में उनसे यह भी पूछा गया है कि उनके खिलाफ क्यों ना विभागीय जांच शुरू की जाए। हालांकि इस संबंध में मिश्रा और गर्ग की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 22:57

comments powered by Disqus