दिल्‍ली गैंगरेप: हाईकोर्ट में कल पेश होंगे दोषी

दिल्‍ली गैंगरेप: हाईकोर्ट में कल पेश होंगे दोषी

दिल्‍ली गैंगरेप: हाईकोर्ट में कल पेश होंगे दोषी नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को आदेश दिया कि 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में मौत की सजा पाए चारों दोषियों को मंगलवार को उसके सामने पेश किया जाए। न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से निचली अदालत से मौत की सजा प्राप्त चारों दोषियों को न्यायालय में पेश करने को कहा।

एक स्थानीय अदालत ने 13 सितम्बर को मुकेश (26), अक्षय ठाकुर (28), पवन गुप्ता (19) और विनय शर्मा (20) को मौत की सजा देने के साथ ही उनकी सजा की पुष्टि करने के लिए मामले को उच्च न्यायालय में भेज दिया। निचली अदालत हर मौत की सजा की पुष्टि के लिए उसे उच्च न्यायालय भेजती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 16:30

comments powered by Disqus