दिल्‍ली: चलती कार में महिला से गैंगरेप

दिल्‍ली: चलती कार में महिला से गैंगरेप

दिल्‍ली: चलती कार में महिला से गैंगरेप नई दिल्ली : राजधानी में एक चलती कार में पति और उसके रिश्तेदारों ने महिला का बलात्कार कर उसे बेहोश हालत में बुधवार शाम नजफगढ़ में फेंक दिया। उसे देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

अपने माता-पिता को बताए बगैर विवाह का पंजीकरण कराने दिल्ली आई 20 वर्षीय महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है । जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है। महिला और इन्द्रजीत ने परिवारों को सूचित किए बगैर मंदिर में विवाह कर लिया था।

पीड़िता ने बताया कि उसे ठंडा पेय दिया गया था जिसमें कथित तौर पर इन्द्रजीत द्वारा नशे की दवा मिला दी गई थी। महिला के बेहोश होने के बाद इन्द्रजीत ने अपने रिश्तेदारों नितिन और विजेन्द्र के साथ उसका बलात्कार किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इन्द्रजीत ने महिला से कथित तौर पर कहा था कि वह विवाह का पंजीकरण कराने के लिए हरियाणा के झज्जर स्थित अपने घर से दिल्ली आ जाए। जब वह इन्द्रजीत से मिली तो उसे एक कार में ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता ने बताया कि उसके बेहोश होने पर उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 22:47

comments powered by Disqus