Last Updated: Monday, April 23, 2012, 17:56
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने तीन नए नगर निगमों को 2012-13 के लिए 5,326 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद देने का फैसला आज किया जिसमें 1,831 करोड़ रुपये की विशेष मदद शामिल है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इन निकायों को वित्तीय मदद देने का फैसला किया गया।
एक मंत्री ने बताया, सरकार ने तीन नए नगर निगमों को 1,831 करोड़ रुपये की विशेष मदद देने का फैसला किया है ताकि वे एमसीडी पर बकाया ऋण को चुकाकर सुचारू कामकाज शुरू कर सकें। कुल मदद में 2012-13 के लिए 1,724 करोड़ रुपये गैर आयोजना आवंटन तथा 1,771 करोड़ रुपये का आयोजना आवंटन शामिल है। दिल्ली सरकार एमसीडी को आयोजना तथा गैर आयोजना आवंटन सालाना आधार पर देती है। सरकार ने इन निगमों से कर संग्रहण बढाने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 23:26