Last Updated: Monday, December 31, 2012, 12:21

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : महिलाओं की मदद के लिए सोमवार को ‘181’ नंबर की 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई है, इसका संचालन मुख्यमंत्री के कार्यालय से किया जाएगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद मांग सकती हैं महिलाएं। हालांकि पहले दिन ही इस हेल्पलाइन में अड़चन आ गई और ठप हो गई। इस पर कोई फोन नहीं लग पाया।
गौर हो कि दिल्ली में 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना पर देशभर में फैले गुस्से के बीच मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने पिछले हफ्ते हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि हम सोमवार को हेल्पलाइन की शुरुआत करेंगे, जो आज कर दी गई। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के दफ्तर से हेल्पलाइन संचालित होगी और इसे शहर के सभी 185 थानों से जोड़ा जाएगा।
दूरसंचार मंत्रालय ने सोमवार को शीला दीक्षित के अनुरोध पर तीन अंकों वाली हेल्पलाइन की शुरुआत की थी। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित हेल्पलाइन नंबर से मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया जा सकेगा और कानून लागू करने वाली एजेंसियों से किसी भी तरह की मदद की मांग की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 23 वर्षीय महिला के साथ हुए जघन्य सामूहिक बलात्कार को लेकर शहर में हुए प्रदर्शन के बाद संकट से घिरी महिलाओं की मदद के लिए संचार मंत्री कपिल सिब्बल से तीन अंकों वाले फोन नंबर देने का आग्रह किया। इससे पहले मंत्रालय ने ‘167’ हेल्पलाइन नंबर दिया था लेकिन आसानी से याद रखे जाने योग्य नंबर की मांग किये जाने के बाद इसे बदल कर ‘181’ कर दिया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर को संचालन केंद्र के कंट्रोल रूम से 161 पुलिस स्टेशनों को जोड़ा जाएगा।
First Published: Monday, December 31, 2012, 11:50