दिल्‍ली में डेंगू ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत

दिल्‍ली में डेंगू ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत

दिल्‍ली में डेंगू ने बरपाया कहर, 3 लोगों की मौत नई दिल्ली : शहर में डेंगू से एक और व्यक्ति के मरने की सूचना मिली। जबकि एनडीएमसी ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि जिन 11 व्यक्तियों के इस बीमारी से मरने की सूचना है वे वास्तव में अन्य बीमारी से ग्रसित थे।

गुरुवार को डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत के बाद एमसीडी ने आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या तीन बताई है जबकि नगर निगम द्वारा 374 डेंगू के नए मामलों की घोषणा की गई। इसके कारण शहर में ये संख्या बढ़कर 1,700 हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक हालिया पीड़ित की पहचान दक्षिणी दिल्ली के ओखला की छह वर्षीय प्रिया के रूप में हुई है जिसने 23 सितंबर को डेंगू के कारण दम तोड़ दिया। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगमों की बेरुखी के कारण ही शहर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक एजेंसियां अपनी बुनियादी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असफल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों नगर निगम अपनी बुनियादी जिम्मेदारियों स्वच्छता और मच्छरों के पनपने पर काबू पाने में पूरी तरह से अक्षम रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 09:34

comments powered by Disqus