दिवाली पर मेट्रो सेवा रात 8 बजे तक - Zee News हिंदी

दिवाली पर मेट्रो सेवा रात 8 बजे तक



नई दिल्ली : दिवाली पर राजधानी में रात आठ बजे के बाद मेट्रो ट्रेनें नहीं चलेंगी। हालांकि भाई दूज पर भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाएंगे।

 

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार दिवाली के दिन बुधवार को दिलशाद गार्डन, रिठाला, जहांगीर पुरी, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर-21, यमुना बैंक, वैशाली, इंद्रलोक, मुंडलका, केंद्रीय सचिवालय और बदरपुर स्टेशनों से अंतिम सेवा आठ बजे शुरू होगी।

 

प्रवक्ता ने कहा कि शेष दिन मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से यथावत चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को ‘भाई दूज’ के दिन भीड़ को संभालने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

 

प्रवक्ता ने कहा, करीब 15 अतिरिक्त ट्रेनों को सेवा में लगाया जाएगा और प्रत्येक ट्रेन के करीब 200 अतिरिक्त फेरे होंगे इस तरह उस दिन कुल 2700 फेरे अतिरिक्त लगाए जाएंगे। ये ट्रेनें सामान्यत: दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक के गैर व्यस्त समय पर लाइनों से हटा ली जाती हैं। डीएमआरसी 28 अक्तूबर को व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त एजेंटों को तैनात करेंगे और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टिकट काउंटर भी लगाए जाएंगे। (एजेंसी)

 

 

First Published: Tuesday, October 25, 2011, 10:06

comments powered by Disqus