दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए 6 करोड़ की सुपारी!

दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए 6 करोड़ की सुपारी!

दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए 6 करोड़ की सुपारी!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अरबपति बसपा नेता कारोबारी दीपक भारद्वाज हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने खुलासा किया है कि दीपक की हत्या करवाने के लिए प्रतिभानंद ने देश की सबसे बड़ी सुपारी दी थी।

पुलिस ने कहा है कि दीपक की हत्या के लिए 6 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी। स्वामी प्रतिभानंद ने पैसों की खातिर दीपक की हत्या करवाई क्योंकि वह पैसों से आश्रम खोलना चाहता था। बताया जा रहा है कि प्रतिभानंद को डेढ़ करोड़ रुपये की जरूरत थी।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति का नाम बलजीत सहरावत है और इसे नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर और वकील है। पुलिस ने अभीतक हत्याकांड में दीपक के परिवार को क्लीनचिट नहीं दी है।

स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की 26 मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी में उनके ही फार्महाउस में कथित रूप से राणा समेत तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारद्वाज 2009 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार थे।


First Published: Monday, April 8, 2013, 19:17

comments powered by Disqus