दीपक मर्डर में एक और गिरफ्तारी, हथियार सप्लाई का आरोप

दीपक मर्डर में एक और गिरफ्तारी, हथियार सप्लाई का आरोप

दीपक मर्डर में एक और गिरफ्तारी, हथियार सप्लाई का आरोपज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: अरबपति बसपा नेता कारोबारी दीपक भारद्वाज हत्या मामले में प्रदीप नाम के शख्श की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि इस शख्स पर आरोप है कि इसने शूटरों को हथियार सप्लाई किए। इस बीच दीपक भारद्वाज के बड़े बेटे से भी पुलिस ने पूछताछ की है। लेकिन अभी तक दीपक भारद्वाज के हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।

गौर हो कि कल इस मामले में चार गिरफ्तारी की गई थी। स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज के दो संदिग्ध हत्यारों को सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में राकेश,अमित,पुरुषोत्तम और सुनील अब पुलिस की गिरफ्तार में है।

दोनों संदिग्ध हमलावर आत्मसमर्पण करने आए थे लेकिन इनमें से एक आरोपी पुरुषोत्तम राणा को पुलिस ने अदालत में जाने से पहले ही पकड़ लिया। उसे सुबह पटियाला हाउस परिसर के बाहर गिरफ्तार किया गया।

हालांकि दूसरा संदिग्ध हमलावर सुनील उसका इंतजार कर रही पुलिस से बचकर अदालत कक्ष में प्रवेश करने में सफल हो गया लेकिन न्यायाधीश ने उसके मामले को सुनने से इनकार कर दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की 26 मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी में उनके ही फार्महाउस में कथित रूप से राणा समेत तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारद्वाज 2009 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार थे।

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 10:09

comments powered by Disqus