Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 20:38

नई दिल्ली : बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के तीन आरोपियों ने आज दिल्ली की एक अदालत में शिनाख्त परेड से साफ इनकार कर दिया। मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी और दीपक की हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी की खातिर पुलिस ने जब तीनों आरोपियों की रिमांड मांगी तो अदालत ने उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
दिल्ली पुलिस ने यह कहते हुए सुनील मान, पुरुषोत्तम राणा और अमित नाम के तीन आरोपियों के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी कि इनमें से दो कथित तौर पर शूटर हैं जबकि एक वह कार चला रहा था जिसमें सवार होकर हत्या को अंजाम देने के लिए राणा और मान फार्महाउस गए थे। पुलिस के मुताबिक, 26 मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी इलाके मेंं स्थित फार्महाउस में राणा और मान ने ही 62 साल के दीपक को मौत के घाट उतारा था जबकि अमित शूटरों द्वारा इस्तेमाल की गयी कार ड्राइव कर रहा था।
अदालत में पुलिस ने बताया कि राणा ने अपने बयान में कहा है कि इस मामले में मुख्य आरोपी एक ‘स्वामीजी’ है, जिन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है । पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपियों को हरिद्वार, मथुरा और हरियाणा के झज्जर लेकर जाना है जिससे वारदात की कड़ियां जोड़ी जा सके। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:38