Last Updated: Monday, April 1, 2013, 16:43

नई दिल्ली: बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज केस में चार गिरफ्तारी की गई है। स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज के दो संदिग्ध हत्यारों को सोमवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में राकेश,अमित,पुरुषोत्तम और सुनील अब पुलिस की गिरफ्तार में है।
दोनों संदिग्ध हमलावर आत्मसमर्पण करने आए थे लेकिन इनमें से एक आरोपी पुरुषोत्तम राणा को पुलिस ने अदालत में जाने से पहले ही पकड़ लिया। उसे सुबह पटियाला हाउस परिसर के बाहर गिरफ्तार किया गया।
हालांकि दूसरा संदिग्ध हमलावर सुनील उसका इंतजार कर रही पुलिस से बचकर अदालत कक्ष में प्रवेश करने में सफल हो गया लेकिन न्यायाधीश ने उसके मामले को सुनने से इनकार कर दिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की 26 मार्च को दक्षिण दिल्ली के रजोकरी में उनके ही फार्महाउस में कथित रूप से राणा समेत तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारद्वाज 2009 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार थे।
जांचकर्ताओं ने कल भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था जिसके बारे में संदेह है कि हमलावरों की कार वही चला रहा था। इस कार में सवार होकर हमलावर घटनास्थल से फरार हुए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें संदिग्ध हमलावरों के संभावित आत्मसमर्पण की सूचना पहले ही मिल गई थी लेकिन वे केवल राणा को ही पकड़ पाए। सुनील आत्मसमर्पण के लिए पटियाला हाउस अदालत परिसर में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा की अदालत में प्रवेश करने में सफल हो गया लेकिन न्यायाधीश ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया और वहां मौजूद दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों को उसे अदालत से बाहर ले जाने का निर्देश दिया।
मजिस्ट्रेट ने सुनील के साथ आए लोगों के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह आज मामले को नहीं सुनेंगे।
मजिस्ट्रेट ने कहा कि क्या आप इस तरह अदालत में व्यवहार करते है? क्या आपको नहीं पता कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का आरोप है? मैं आज इस मामले पर विचार नहीं करूंगा। आरोपी को अदालत से बाहर ले जाइये। सुनील को बाहर लेकर आने पर उसके साथ आए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस को उसे वाहन में ले जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पडा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध हमलावरों राणा और सुनील के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
पुलिस इस मामले में पिछले कुछ दिनों से भारद्वाज की पत्नी रमेश कुमारी, उनके पुत्रों और स्टॉफ से भी पूछताछ कर रही है। जांचकर्ताओं का कहना है कि हत्या का संभावित कारण संपत्ति या धन है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 12:02