दीवार ढहने से महाराष्ट्र के 5 इंजीनियरों की मौत

दीवार ढहने से महाराष्ट्र के 5 इंजीनियरों की मौत

नासिक : नासिक जिले के चिंचावे इलाके में एक बैराज की दीवार का हिस्सा गिरने से महाराष्ट्र सिंचाई विभाग के पांच इंजीनियरों की मौत हो गयी।

नासिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना अपराह्न करीब 1.30 बजे हुई। उस समय बैराज में एक रिसाव को बंद करने का काम चल रहा था।

मारे गये इंजीनियरों की पहचान हीरालाल पाटिल एचवी अहीर ए जी सोनावने प्रदीप सूर्यवंशी और ए के अहर के रूप में हुई है।

शहों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 29, 2013, 20:54

comments powered by Disqus