Last Updated: Friday, September 13, 2013, 16:52
ज़ी मीडिया ब्यूरोन्यूयार्क: दुनिया की सबसे छोटी महिला इन दिनों न्यूयॉर्क के दौरे पर है। यह महिला न्यूयार्क की दूसरी सबसे ऊंची इमारत एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पहुंची। महाराष्ट्र में नागपुर की रहने वाली इस महिला का नाम है ज्योति आमगे और इनकी उम्र है 19 साल।
ज्योति गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के 2014 के एडिशन को प्रमोट करने के लिए इन दिनों न्यूयार्क में हैं। ज्योति ने कहा कि गिनीज बुक वर्ल्र्ड रिकॉर्ड ने मुझे विश्व भ्रमण का मौका दिया है। इस कारण मैं काफी लोकप्रिय व प्रसिद्ध हो गई हूं।
गिनीज बुक के प्रवक्ता ने ज्योति की हाइट नापी। गौर हो कि ज्योति की हाइट सिर्फ दो फीट और आधा इंच ही है और उसका रिकॉर्ड इस बात के लिए है क्योंकि वह दुनिया की सबसे छोटी महिला है। ज्योति न्यूयॉर्क में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी भी गई। ज्योति ने दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वह अभी 12वीं क्लास में पढ़ रही हैं।
First Published: Friday, September 13, 2013, 16:52