दुर्गाशक्ति नागपाल के खिलाफ विभागीय जांच बंद

दुर्गाशक्ति नागपाल के खिलाफ विभागीय जांच बंद

लखनऊ : गौतमबुद्धनगर की पूर्व उपजिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन वापस होने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय जांच भी खत्म कर दी गई है। हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गत 29 अगस्त को मामले की नए सिरे से जांच कराने का आदेश दिया था। इसकी जिम्मेदारी गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। सूत्रों ने बताया कि `राज्य सरकार ने दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन वापस ले लिया है। लिहाजा, उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहने का अब कोई औचित्य नहीं है।`

गौरतलब है कि अपने पति अभिषेक सिंह के साथ पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने गई दुर्गाशक्ति का निलंबन अगले ही दिन वापस ले लिया गया था। इलाके में खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति को गत 27 जुलाई को गौतमबुद्धनगर के कादलपुर गांव में एक निमार्णाधीन मस्जिद की दीवार को गिराने का कथित आदेश देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:36

comments powered by Disqus