Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 11:46

शिमला : भारतीय वायु सेना ने आठ दिन के अभियान के बाद हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुए लड़ाकू विमान मिग-29 का मलबा ढूंढ़ लिया है लेकिन अब तक पायलट के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह विमान 19 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसके बारे में पता लगाने के लिए वायु सेना को आठ दिन के अभियान में 149 उड़ानें भरनी पड़ीं।
पश्चिमी वायु कमान के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा, मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने लाहौल क्षेत्र में चोखांग गांव के 15 हजार फुट की उंचाई पर दुर्घटना स्थल का पता लगा लेने की पुष्टि की और सूचना दी कि बर्फ और मलबे को खोदकर विमान के बहुत से हिस्से बरामद कर लिए हैं। उन्हें आाधार शिविर लाया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 23:00