Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 16:29
नई दिल्ली : दिल्ली में मिलने वाले 70 फीसदी दूध में मिलावट की पुष्टि एक अध्ययन में होने के बाद यहां की सरकार ने दावा किया है कि दूध के किसी भी नमूने में डिटर्जेंट अथवा यूरिया के रूप में किसी तरह की मिलावट नहीं पाई गई थी।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ओर से किए गए अध्ययन का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कुल 71 नमूनों की जांच की गई और इनमें से 21 नमूने ही तय मानकों के मुताबिक पाए गए।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 50 नमूने मानकों पर पूरी तरह खरे नहीं थे, लेकिन ठीक थे। रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी नमूने में डिटर्जेंट, हाइड्रोजन, सब्जियों की वसा और यूरिया जैसे हानिकारक तत्वों की मिलावट नहीं पाई गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया ने कहा कि दूध के नमूनों में कोई डिटर्जेंट या यूरिया नहीं पाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 21:59