Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 18:01
नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सभी प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं को क्लीन चिट देते हुए बुधवार को हाईकोर्ट में कहा कि दूध के नमूनों से ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो।
दिल्ली सरकार की ओर से अदालत में पेश जुबैदा बेगम ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला की पीठ के समक्ष कहा कि दूध के किसी भी नमूने में डिटर्जेंट, यूरिया और ऐसा कोई अन्य तत्व नहीं मिला जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह हो।
उन्होंने दावा किया कि दूध आपूर्तिकर्ताओं ने मानक का पालन किया है। उल्लेखनीय है कि पीठ ने इसी महीने की शुरूआत में उस खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा था कि दिल्ली में लिए गए 70 प्रतिशत नमूनों में मिलावट है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 23:31