Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 13:10
मुंबई : केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेसी उम्मीदवार विलासराव देशमुख और राजीव शुक्ला, राकांपा के डीपी त्रिपाठी और वंदना चव्हाण, भाजपा के अजय संचेती और शिवसेना के अनिल देसाई को गुरुवार को महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा यहां विधान भवन में निर्वाचन अधिकारी डा. अनंत कलसे की ओर से की गई। आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था।
गत 20 मार्च को पुणे के बिल्डर संजय ककाडे ने आगामी 30 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए अपना नाम वापस लेने की घोषणा की थी। कांग्रेस की ओर से खड़े किये गए तीसरे उम्मीदवार प्रकाश बिंसले का भी नाम वापस ले लिया गया। इससे बाकी बचे छह उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हो गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 18:40