Last Updated: Friday, February 1, 2013, 10:46

संगम (इलाहाबाद) : उत्तर प्रदेश के प्रयाग में देशी और विदेशी श्रद्धालुओं के संगम तट पर आने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से इस धार्मिक मेले की रौनक बनी हुई है। प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को करीब साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की सम्भावना है। महाकुम्भ मेले में देश के सुदूर इलाकों के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को करीब साढ़े चार लाख लोगों के संगम में डुबकी लगाने की उम्मीद है। पहले की तुलना में हालांकि भीड़ में कुछ कमी आई है लेकिन प्रशासन का मानना है कि मौनी अमावस्या के करीब आते ही इनकी संख्या में वृद्धि होगी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती गई है। हजारों सुरक्षाकर्मी दिन रात मेले की सुरक्षा में लगे हुए हैं। पुलिसकर्मी यहां लगे टेंटों में इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कोई अवैध तरीके से हीटरों का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही कुम्भ में शार्ट सर्किट के दौरान कुछ टेंटों में आग लग गई थी तब से ही पंडालों में हीटर एवं गैस के छोटे सिलेंडरों के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 10:46