Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 08:36

आगरा: भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने कहा कि संप्रग सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है और देश में आर्थिक संकट के लिए कांग्रेस नीत सरकार की ‘घटिया’ नीतियां जिम्मेदार हैं ।
उन्होंने यहां व्यापारियों के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार की घटिया नीतियों की वजह से देश की आर्थिक वृद्धि घटकर 4.4 प्रतिशत रह गई है ।
शाह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए व्यापारियों से भाजपा का समर्थन करने को कहा और आश्वासन दिया कि यदि पार्टी सत्ता में आई तो उनके मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा । उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 08:36