दोषियों को फांसी पर नहीं मिली तो अन्याय होगा: पीड़िता के पिता

दोषियों को फांसी पर नहीं मिली तो अन्याय होगा: पीड़िता के पिता

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने 16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चारों आरोपियों को दोषी करार दिया और घटना की पीड़िता के माता-पिता ने चारों को मौत की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर उन्हें फांसी पर नहीं लटकाया गया तो अन्याय होगा।

लड़की के पिता ने कहा कि हम पिछले नौ महीने से अपनी बेटी को न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों ने मेरी बेटी के साथ इतनी जघन्यता की, इन्हें तो फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। अगर उन्हें मौत की सजा नहीं दी गयी तो न्याय नहीं होगा। पीड़िता की मां ने कहा कि हमने पिछले कुछ महीने मामले के बारे में सोचते हुए गुजारे हैं। मामले में क्या होगा? किशोर आरोपी के मामले में जब फैसला आया तो हम सदमे में आ गये क्योंकि यह हमारे पक्ष में नहीं था।

मामले के छह आरोपियों में से एक राम सिंह 12 मार्च को तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में फांसी पर लटका हुआ मिला वहीं मामले के एक किशोर आरोपी को 10 दिन पहले किशोर न्याय बोर्ड ने तीन साल कैद की सजा सुनाई है। 16 दिसंबर की घटना का शिकार हुई छात्रा की सिंगापुर के एक अस्पताल में 29 दिसंबर को मृत्यु हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 19:13

comments powered by Disqus