'दोषी हुए तो अफसरों पर होगी कार्रवाई' - Zee News हिंदी

'दोषी हुए तो अफसरों पर होगी कार्रवाई'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा एक फरियादी से आपत्तिजनक बात कहे जाने को लेकर मचे बवाल के बीच राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य की अफसरशाही को कड़ा संदेह देते हुए कहा कि अपनी पद की गम्भीरता को नहीं समझने वाले उच्च पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में सहारनपुर जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक एसके माथुर द्वारा एक फरियादी से आपत्तिजनक बात कहे जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘आपके माध्यम से एक बड़े अफसर का बयान है। अगर यह बयान दिया गया है तो उन्होंने बहुत गलत बयान दिया है।’ उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से न्याय की उम्मीद होती है और अगर जिम्मेदार अफसर अपने पद की गम्भीरता को नहीं समझेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यादव ने कहा ‘मीडिया अफसरों के ऐसे बयानों को उजागर करता है, मगर उसे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को भी दिखाना चाहिए, क्योंकि इससे सरकार को मदद मिलती है, जो अफसर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाने का मौका मिलेगा।’

 

गौरतलब है कि कुछ समाचार पत्रों में छपी और चैनलों पर प्रसारित खबर के अनुसार अपनी बहन की गुमशुदगी पर स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत लेकर आये एक फरियादी से पुलिस उप महानिरीक्षक एस के माथुर ने यह कह डाला था ‘यह तुम्हारे के लिये कितनी डूब मरने की बात है।  मेरी भी बहन होती तो उसे मैं गोली मार देता और खुद मर जाता।’

 

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव ने कतिपय समाचार पत्रों में छपी माथुर की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में कल संवाददाताओं से कहा था ‘सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक माथुर की कथित टिप्पणी के बारे में वस्तु स्थिति पता करने के लिए जांच करायी जाएगी और इस संबंध में संबंधित पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी जाएगी।’ अपर पुलिस महानिदेशक यादव ने यह भी कहा कि इस संबंध में उनसे हुई बातचीत में माथुर ने ऐसी किसी टिप्पणी से इंकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 13:15

comments powered by Disqus