Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 16:52
हैदराबाद : ओस्मानिया विश्वविद्यालय की एक छात्रा को ओल्ड सिटी के चतरीनाका इलाके में अपने एक सहपाठी के घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया है।
पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि छात्रा को सोमवार रात गला दबाकर मार दिया गया है। उसके शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
छात्रा के सहपाठी का नाम शिव कुमार है। वह विश्वविद्यालय में पीएचडी का छात्र है। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से शिव कुमार फरार है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 16:52