दो पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर - Zee News हिंदी

दो पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर

जैसलमेर : अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे जैसलमेर जिले के केलनोर गांव के निकट शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया. बल के जवानों ने घुसपैठियों को देखकर उन्हें ललकारा लेकिन उनके नहीं रूकने पर गोली मार दी, जिससे दोनों घुसपैठियों की मौके पर ही मौत हो गई.

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अंतिम गांव केलनोर में सीमा सुरक्षा बल की 171वीं बटालियन की आजाद पोस्ट के पास से दो पाक घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों में से एक की उम्र 30 वर्ष और दूसरे की उम्र 25 वर्ष बताई गई.

सूत्रों ने बताया कि दोनों घुसपैठिए सलवार कुर्ता पहने हुए थे. सीमा सुरक्षा बल ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच जारी है. (प्रेट्र.)

First Published: Friday, September 30, 2011, 21:32

comments powered by Disqus