Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 06:45
चेन्नई : सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री थंगम थेन्नारासु और तमिलनाडु में उनके रिश्तेदारों के आवासीय परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी सूत्रों ने बताया कि सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) ने विरुद्धनगर और चेन्नई जिलों में छापे मारे।
पिछले वर्ष अप्रैल में अन्नाद्रमुक की सरकार बनने के बाद राज्य में भूमि अधिग्रहण अथवा आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में पूर्व विधायकों और मंत्रियों सहित द्रमुक के कई नेताओं को पुलिस और डीवीएसी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री थंगम थेन्नारासु इस सिलसिले की ताजा कड़ी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 12:15