Last Updated: Tuesday, November 29, 2011, 06:02
चेन्नई : तमिलनाडु के सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंगलवार को पूर्व द्रमुक मंत्री पोंगालुर एन पलानीसामी के सात परिसरों पर छापे मारे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी निदेशालय ने चेन्नई कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में पलानीसामी और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर छापे मारे । कोयंबटूर जिले में द्रमुक के प्रभावशाली नेता पलानीसामी 2006 से 2011 तक द्रमुक के शासनकाल में ग्रामीण उद्योग मंत्री थे।
जमीन कब्जाने और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में द्रमुक के कई मंत्री और पार्टी कार्यकर्ता जयललिता सरकार की ओर से कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। द्रमुक के जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें पूर्व द्रमुक मंत्री वीरापांडी एस अरुमुगम के पोनमुडी केएन नेहरू एमआरके पनीरसेलवम टीएम अनबरासन केपीपी सामी दुरई मुरुगन पूर्व विधायक बी रंगनाथन वर्तमान विधायक जे. अनबजागन और केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी के करीबी शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 12:58