द्रमुक सांसद जमीन मामले में गिरफ्तार - Zee News हिंदी

द्रमुक सांसद जमीन मामले में गिरफ्तार




चेन्नई : द्रमुक सांसद जे के रितेश कुमार को बुद्धवार को जमीन कब्जाने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
रामनाथपुरम से लोकसभा के लिए चुने गए रितेश को कांचीपुरम जिले के पापानगुड़ी गांव के सामीकन्नू की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपनी शिकायत में सामीकन्नू ने आरोप लगाया था कि रितेश ने उसकी 1. 47 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़प ली। रितेश पहली बार सांसद चुने गए थे और रामनाथपुरम में द्रमुक के दबंग नेता माने जाते हैं।

 

मई में सत्ता में आने के बाद से तमिलनाडु सरकार ने भूमि कब्जाने के मामलों में कड़ी कार्रवाई शुरू की है और कई विधायकों तथा पूर्व मंत्रियों समेत द्रमुक के कई नेताओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। द्रमुक का आरोप है कि राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, November 16, 2011, 17:11

comments powered by Disqus