द्वारका में बनेगा 700 बेड वाला अस्पताल

द्वारका में बनेगा 700 बेड वाला अस्पताल

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में 700 बेड वाले अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज की स्थापना संबंधी लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल बैठक में इंदिरा गांधी अस्पताल की स्थापना संबंधी प्रस्ताव पर फैसला लिया गया।

शीला ने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली के निवासियों को पहुंच में, किफायती और गुणावत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए, हम लगातार स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना का विस्तार कर रहे हैं।

अस्पताल का निर्माण 15 एकड़ भूखंड में होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि द्वारका के सेक्टर 9 में अस्पताल बनने से पश्चिमी दिल्ली और आसपास के लोगों को व्यापक इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 10:57

comments powered by Disqus