Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 10:41
नई दिल्ली : भाजपा को दक्षिण दिल्ली निगम में बहुमत के लिए निकाय चुनाव जीतने वाले बागियों का सहारा है। पार्टी ने नए गठित निकाय संस्थानों के लिए मेयर चुनने के लिए बातचीत की शुरूआत कर दी है। दक्षिण दिल्ली निकाय के 104 वार्डों में भाजपा ने 44 सीटें जीती हैं और बहुमत से नौ कम है। कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं जबकि बसपा और राकांपा को पांप पांच सीटें मिली हैं।
भारतीय नेशनल लोकदल को तीन, जदयू तथा राजद को एक एक सीट मिली है। भाजपा बागियों सहित 14 निर्दलियों ने भी चुनावों में जीत हासिल की है। भाजपा को उत्तर और पूर्व के निकायों में बहुमत मिला है। पार्टी सूत्रों ने आज विश्वास जताया कि दक्षिण से जीत हासिल करने वाले नौ भाजपा बागी पार्टी में शामिल हो जाएंगे जबकि चार चार सीटें सहयोगी दल जदयू, इनेलोद की हैं जो पार्टी का समर्थन करेंगे।
उन्होंने बताया कि कुछ बागी विजेताओं ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से बातचीत की है और अपना समर्थन दिया है। सूत्रों ने कहा कि उन नौ बागियों में प्रेमराज गोस्वामी, प्रमोद तवंर, प्रवीन राजपुत और सीमा पंडित शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 16:11