धार्मिक स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित हो: बादल

धार्मिक स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित हो: बादल

धार्मिक स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित हो: बादलचंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमेरिका के एक गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं पर हमले को अत्यंत दुखद और शर्मनाक घटना करार देते हुए प्रशासन से वहां धार्मिक स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित करने को कहा है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल नयी दिल्ली से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना ‘अत्यंत दुखद, शर्मनाक और निंदनीय है।’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फौरन इस मामले में हस्तक्षेप करने और समूचे अमेरिका में धार्मिक स्थानों की पवित्रता तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुद्दा अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाने का आग्रह किया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 08:39

comments powered by Disqus