Last Updated: Friday, May 10, 2013, 11:34
पटना : नई दवा नीति के विरोध में अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया आर्गिनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर शुक्रवार को बिहार के सभी दवा दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने गुरुवार को कहा कि राज्य के करीब 40 हजार दवा दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर जिला और राज्य मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे और जुलूस निकालेंगे। उन्होंने बताया कि दवा व्यवसायियों का यह आंदोलन केन्द्र सरकार की प्रस्तावित नई दवा नीति के विरोध में है।
कुमार ने बताया कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रमुख नर्सिंग होम और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) स्थित दवा दुकानों को बंद से मुक्त रखा गया है।
इधर, बीसीडीए के प्रदेश महासचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए राजधानी पटना सहित कई जिला मुख्यालयों में गुरुवार को जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि दवा व्यवसाय में खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) को स्वीकार नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 11:34