Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 10:20
बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एक और परेशानी में फंस गए हैं। एक कथित भूमि घोटाले में उनके तथा आवास मंत्री वी. सोमन्ना के खिलाफ लोकायुक्त अदालत में एक और शिकायत दायर की गई है।
शिकायत नागदेवनहल्ली में सोमन्ना द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर 2005 में कथित तौर पर 22 गुंटा सरकारी जमीन हासिल किए जाने और 2009 में इसकी अधिसूचना रद्द किए जाने से संबंधित है जिससे सरकारी खजाने को अनुमानित तौर पर आठ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
इस भूमि का वास्तव में 1993 में बेंगलूर विकास प्राधिकरण ने नागरभावी ले-आउट निर्माण के लिए अधिग्रहण किया था। शिकायतकर्ता रविकृष्ण रेड्डी ने सोमन्ना की पत्नी शैलजा के खिलाफ भी शिकायत दायर की।
सोमन्ना 2007 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। हाईकोर्ट ने बुधवार को येदियुरप्पा और उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी जमीन की अधिसूचना रद्द करने में कथित अनियिमितताओं से संबंधित दो शिकायतों के मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी।
अधिवक्ता सिराजिन बाशा ने विशेष लोकायुक्त अदालत में शिकायतें दायर कर आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने अपने परिवार के सदस्यों को फायदा पहुंचाने के लिए अवैध रूप से भूमि अधिसूचना रद्द की।
येदियुरप्पा को पूर्व में पांच निजी शिकायतों में से दो में जमानत मिल गई थी। ये शिकायतें भी सरकारी जमीन की अवैध रूप से अधिसूचना रद्द करने से संबंधित हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 15:59