नए साल में मुंबई लोकल पर चढ़ना होगा महंगा

नए साल में मुंबई लोकल पर चढ़ना होगा महंगा

नई दिल्ली : मुंबई में एक जनवरी से उप नगरीय ट्रेन यात्रियों को प्रतिदिन की यात्रा में दो से चार रुपये ज्यादा देने होंगे क्योंकि रेलवे ने इस महानगर में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के लिये सरचार्ज बढ़ाने का फैसला किया है ।

रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह बढ़ा हुआ सरचार्ज जनवरी, 2013 से देना होगा । इस सरचार्ज से हुई कमाई से रेलवे को मुंबई नगर परिवहन परियोजना से लिये गये रिण का भुगतान करने में मदद मिलेगी ।

मुंबई नगर परिवहन परियोजना मुंबई में रेल नेटवर्क को उन्नत बनाने में शामिल है । (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 23:14

comments powered by Disqus