Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 20:42
बेंगलुरु : एक वरिष्ठ नागरिक को कैंसर के इलाज में कारगर होने का दावा कर लगभग 12 लाख रुपए की नकली दवाईयां बेचने के लिए एक भारतीय दंपति और दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने यहां बताया कि इन चारों ने इमेल द्वारा वरिष्ठ नागरिक से संपर्क किया और उसे ‘दवाईयां’ बेचकर बहुत सारे पैसे कमाने का लोभ दिया। दवा के नाम पर आरोपियों ने उसे ‘हेयर डाई से मिले हुए लकड़ी के टुकड़े’ थमा दिए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 11 लाख 95 हजार रुपए बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि केंद्रीय अपराधा शाखा (महिलाएं एवं मादक पदार्थ) दस्ते ने बेंगलुरु निवासी रेवती (20), उसके पति मुरलीधरन (22) और नाइजीरियाई नागरिक अरेबामेन अबिबू ओबादान (35) एवं जोसेफ नामदी इमिनुवा (32) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से तीन लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, एक कार और दूसरी मूल्यवान चीजें जब्त की गयीं। आरोपियों ने ठगी के पैसों से यह चीजें खरीदी थीं। एक स्थानीय अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फरार पांचवें आरोपी और विदेशी नागरिक मार्क हेबर्ट को पकड़ने के लिए उसने अभियान चलाया हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:42