Last Updated: Monday, April 9, 2012, 09:41
चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत जिले में परीक्षा में अपने मित्रों को नकल करते पकड़े जाने से नाराज दो युवकों ने अपनी कार शिक्षक पर चढ़ा दी।
सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक सुरेद्र मलिक ने बताया कि रामजस पब्लिक स्कूल के शिक्षक 37 वर्षीय राकेश कुमार को शनिवार की शाम अपनी कार से कुचलने वाले युवकों की पहचान विक्रम और हरिओम के रूप में की गई है। शिक्षक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
कुमार ने युवकों के एक मित्र को लहराडा गांव में हरियाणा ओपेन स्कूल परीक्षा में नकल करते पकड़ा था जिसे लेकर दोनों उनसे नाराज थे। मलिक ने कहा, ‘हमने आज विक्रम को गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार हरिओम को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 15:11