Last Updated: Sunday, February 12, 2012, 18:44
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माकपा से नकारात्मक आलोचना नहीं करने को कहा है। उनका यह बयान माकपा के इस आरोप पर आया है जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार के पास विभिन्न परियोजनाओं के लिए एक स्पष्ट नीति का अभाव है।
बनर्जी ने माकपा का नाम लिए बिना एक कार्यक्रम में कहा, जो नकरात्मक आलोचना में लगे हुए हैं, मैं उनसे सकारात्मक बात करने को कहती हूं। हमें बिना किसी दृष्टिकोण के बताया गया है। जिनके पास खुद दृष्टिकोण नहीं है वही ऐसा कहते हैं।
मुख्यमंत्री के बयान से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने एक रैली में कहा कि तूणमूल कांग्रेस नीत सरकार के पास कृषि से लेकर उद्योग क्षेत्रों में एक स्पष्ट नीति का अभाव है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 13, 2012, 00:14