Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 14:47
चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता के खाने की आदतों के बारे में प्रकाशित लेख को लेकर नाराज पार्टी समर्थकों ने तमिल पाक्षिक ‘नक्कीरन’ के कार्यालय पर हमला करने के साथ ही पत्रिका की प्रतियां भी जला दी।
इस बीच अन्नाद्रमुक ने पत्रिका के खिलाफ मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। अन्नाद्रमुक के आयोजन सचिव एवं पूर्व वित्त मंत्री सी पोन्नैया ने पत्रिका के नवीनतम अंक में प्रकाशित उस लेख की निंदा की जिसमें कहा गया था कि ‘अम्मा गो मांस’ खाती हैं। उन्होंने इसे शरारतपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण करार दिया। पार्टी कार्यकर्ता जयललिता को अम्मा कहकर बुलाते हैं।
उन्होंने कहा कि एमजीआर (पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन) भी गोमांस नहीं खाते थे जैसा कि प्रकाशन ने दावा किया है। पार्टी अधिवक्ता पुगझेंती ने नक्कीरन के खिलाफ यह कहते हुए कार्रवाई के लिए शहर की पुलिस से शिकायत की कि ‘ऐसी आधारहीन खबरें कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ सकती हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 23:19