Last Updated: Monday, October 1, 2012, 20:13
मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के जंगलमहल इलाके में करीब एक साल तक शांति रहने के बाद सोमवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए।
पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि गोलतोरे थाना क्षेत्र के जंगलों में एक तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें आर.एल. रेड्डी और बिजय महालक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को संदेह है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली भी घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 20:13