नक्सलियों ने अगवा मजदूरों को रिहा किया

नक्सलियों ने अगवा मजदूरों को रिहा किया

जमुई : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के खरा थाना क्षेत्र के बादलडीह गांव के समीप गत 27 जनवरी को अगवा किए गए आठ मजदूरों को बुधवार सुबह माओवादियों ने रिहा कर दिया।

बादलडीह गांव के समीप पुल निर्माण कार्य के दौरान अपहृत इन मजदूरों में बादलडीह गांव निवासी सुबोध पांडे, दलसिंहसराय निवासी दिनेश सिंह, लखेन्द्र राय एवं विकास सिंह तथा वैशाली जिला के गंगाब्रिज थाना अंतर्गत राघोपुर गांव निवासी राजीव राय, नवल राय, राजकुमार राय और विद्या राय शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने इन मजदूरों की रिहाई की पुष्टि करते हुए बताया कि खरा थाना अंतर्गत चननबर गांव के समीप आज प्रात: इन्हें छोड दिया गया। जिस स्थान पर माओवादियों ने इन्हें छोड़ा ,वह घटनास्थल बादलडीह गांव से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर है। बादलडीह गांव के समीप उक्त पुल के निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के शिविर पर गत 26-27 जनवरी की रात्रि में माओवादियों ने धावा बोलकर वहां के कमरों में रखे पुआल से बनाए गए बिस्तरों में आग लगा दी थी और वहां सो रहे इन मजदूरों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। आशंका जताई गयी थी कि इन मजदूरों का अपहरण माओवादियों ने फिरौती की मांग को लेकर किया होगा।

बिहार पुल निर्माण निगम ने मुंगेर की एक निजी निर्माण कंपनी को खरा थाना क्षेत्र के बादलडीह गांव के समीप नवादा-जमुई मार्ग पर उक्त पुल के निर्माण का कार्य सौंपा है। स्थानीय पुलिस इस बात से इंकार कर रही है कि निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार की ओर से माओवादियों को फिरौती दिए जाने के बाद ही इन मजदूरों की रिहाई संभव हो पायी। पुलिस ने दावा किया है कि अगवा मजदूरों को माओवादियों ने बढते पुलिसिया दबाव के मद्देनजर रिहा कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 12:36

comments powered by Disqus