Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 07:42
ज़ी न्यूज ब्यूरो भुवनेश्वर: माओवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दो इतालवी पर्यटकों में से एक क्लाउडियो कोलांगेलो को रविवार को रिहा कर दिया गया। उग्रवादियों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कंधमाल जिले में मीडियाकर्मियों को सौंप दिया जहां से उनका 14 मार्च को अपहरण किया गया था।
कंधमाल के पुलिस अधीक्षक जे एन पंकज ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि दारिंगबादी के पास तांजिंगिया क्षेत्र में माओवादियों ने कोलांगेलो को मीडियाकर्मियों को सौंप दिया। अब वह दारिंगबदी की ओर आ रहे हैं।’
गृह सचिव यू एन बेहरा ने कहा कि 61 वर्षीय कोलांगेलो ने उन्हें फोन किया और रिहाई के तत्काल बाद उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘कोलांगेलों ने मुझे बताया कि उन्हें रिहा कर दिया गया है और उनका स्वास्थ्य ठीक है तथा उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।’
इस बीच, बंधक संकट के समाधान के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य के शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई, जबकि नक्सलियों ने मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद नक्सलियों ने शनिवार को खुद को वार्ता से अलग करने वाले अपने दो मध्यस्थों के स्थान पर किसी नए सदस्य का नाम नहीं दिया है।
नक्सलियों के दो मध्यस्थों- सामाजिक कार्यकर्ता दंडपाणि मोहंती व जनजातीय विशेषज्ञ बीडी शर्मा ने बातचीत जारी रहने के दौरान ही शनिवार तड़के विधायक जिना हिकाका (37) को नक्सलियों द्वारा अगवा कर लिए जाने के बाद खुद को वार्ता से अलग कर लिया था। उन्होंने शांति प्रक्रिया बाधित करने के लिए सरकार और नक्सली, दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराया।
First Published: Monday, March 26, 2012, 12:53